मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद अधारताल थाने में बवाल, तीन आरोपी को पूर्व में पकड़कर जेल भेज चुकी है पुलिस एक की तलाश

जबलपुर यश भारत। आधारताल थाना क्षेत्र के नेहरू नगर कोल बस्ती में रहने वाले एक ही समाज के दो पक्षों में पिछले दिनों जमकर मारपीट हो गई थी इस घटना में घायल रूप से गंभीर एक युवक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार 15 जून को उसकी मौत होने के बाद बड़ी संख्या में मृतक के परिजन और परीक्षित जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी थाने पहुंच गए और फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा करते रहे। जबकि इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेज चुकी है और जो यह फरार आरोपी है उसकी तलाश की जा रही है। जिस वक्त यह घटना हुई थी दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का काउंटर मामला दर्ज किया था। घायल युवक की मौत के बाद पुलिस के द्वारा हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि 9 10 जून की दरमियानी रात कल बस्ती नेहरू नगर में किसी बात को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था जिसमें राजकोल नामक युवक को गंभीर चोट आई थी और इस उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। जैसे ही मृतक के परिजनों को और परिचितों को इसकी जानकारी लगी उनकी भीड़ थाने में जमा हो गई और फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगी। जिसके कारण थाने में काफी देर तक हंगामा की स्थिति निर्मित रही। मृतक के पक्ष से थाने पहुंची महिलाएं था ने के सामने ही बैठ गई जिन्हें बार-बार पुलिस के द्वारा समझाइश दी जाती रही की पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और यदि आप लोग हंगामा करते रहेंगे तो फरार आरोपी को पकड़ने में दिक्कत भी आएगी। थाना प्रभारी के मुताबिक जिन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है उनमें गोविंदकोल वेदूकोल और प्राशु कोल शामिल है। जबकि राजन नाम का आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। जिस युवक की मौत हुई है वह रांझी भी व्हीकल क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है जिसे झगड़े वाले दिन बुलाया गया था और वह भी मारपीट की घटना में शामिल हो गया था। सूत्रों की माने तो इस घटना में दोनों पक्ष के लोगों को चोट आई थी और घटना की तह मै शराब खोरी के बाद विवाद होना बताया जा रहा है।







