मायके से लाओ 50 हजार नहीं तो बेटे का कर देंगे दूसरा ब्याह : पत्नी को धक्के मारकर घर से निकाला
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के आजाद नगर में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पहले तो नवविवाहिता को मायके से दहेज के 50 हजार रुपये लाने का दबाव बनाया गया, जब पीडि़ता ने विरोध किया तो बेटे का दूसरा ब्याह रचाने की धमकी देते हुए पत्नी को घर से धक्के मारकर निकाल दिया गया। जिसके बाद थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय पीडि़ता तसलीमा निवासी आजाद नगर ने बताया कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से 2020 को मोह. जहीद मंसूरी के साथ कटनी से हुई थी । शादी के लगभग एक माह बाद से पति जहीद मंसूरी, सास जमीला बी ससुर मोह. शहीद उसे शादी में कम दहेज लाने की बात पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे एवं दहेज में मायके से पैसा लेने के लिये यातनाएं देने लगे। इस संबंध में उसका 4 बार सामाजिक समझौता हो चुका है उसके बाद भी ससुराल वाले दहेज में उससे 50 हजार रूपये मायके से लाने के लिये प्रताडि़त करते हैं और पति की दूसरी शादी करवा देने की धमकी दे रहे है। उसे दहेज की मांग कर लगभग 8 माह पहले घर से निकाल दिया है।