मानसून एक्टिव, रात भर झमाझम, सडक़ें जलमग्न, नगर निगम के दावों की खुली पोल, निचली बस्तियों में जलभराव, गर्मी से मिली राहत तो अब गंदगी से सामना
कटनी, यशभारत। सोमवार की रात से शुरू हुई झमाझम बारिश का सिलसिला इन पंक्तियों के लिखे जाने तक निरंतर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश जारी रहेगी। दो दिनों बाद ही मौसम के खुलने के आसार है। आज दोपहर तक जिले में करीब 3.74 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक सबसे कम वर्षा विजयराघवगढ़ व सबसे ज्यादा स्लीमनाबाद क्षेत्र में हुई है। आज भी यलो अलर्ट जारी है।
मानसून के चलते पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं तेज बारिश तो कहीं रिमझिम फुहार का दौर चलता रहा। कल रात हुई तेज बारिश और हवा में ठंडक के कारण लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। तेज बारिश होने से गलियां व सडक़े नदी बन गई तो घरों में 4-4 फीट तक पानी भर गया। शहर के नाले सफाई के अभाव में उफान पर आ गए, हालांकि नगर निगम द्वारा पिछले एक माह से नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाबजूद शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। रात भर हुई बरिश के कारण शहर के गई क्षेत्र जलमग्न हो गए। शहर का एक मात्र प्रियदर्शिनी बस स्टेंड आज सुबह तालाब नजर आया। अब नालियों का जमा कचरा पूरे स्टेड परिसर में बिखरा पड़ा है। कदाचित यही हाल जिला अस्पताल परिसर का भी है, जहां पसरी गंदगी पूरे परिसर में बिखर गई है। जगह-जगह पानी भर गया है। शहर की मुख्य सडक़ों में जहां-तहां पानी भरा है। इसके अलावा शहर की अविकसित कालोनियों में हालात बदतर हो चले हैं। शिवाजी नगर, रचना नगर, अहमद नगर, शिवनगर, चंडिका नगर, पन्नी कालोनी, इंदिरा नगर, सूफी संत नगर, कुशवाहा नगर, साईपुरम इलाका, हाऊसिंग बोर्ड की निचली बस्ती, पड़वार सहित शहर से लगे निचके रहवासी क्षेत्र में पानी भरने व सडक़ों के कीचड़ में तब्दील होने की खबरे आई है। जिसके कारण नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
खिले किसानों के चेहरे
रात हुई तेज झमाझम बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल गए जिन किसानों ने मानसून शुरू होने के पूर्व ही खेतों की निदाई गुदाई और जुताई करा ली थी अब वो बरिश के बाद धान की रुपाई करने की तैयारी कर रहे है, हालांकि अभी तक हुई बारिश के करण मूंग और उड़द की फसलों को नुकसान पहुँचा है।
सडक़ों में भरा पानी, लोगो को परेशानी
विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत पिपरा में वार्ड नंबर 2 एवं वार्ड नंबर 6 में गत रात हुई तेज बारिश के कारण घरों में पानी घुसना चालू हो गया। वार्ड नंबर 6 के निवासी कल्लू सेन का कहना है कि घर के सामने नाली न बनने से मेरे घर के अंदर पानी घुसना चालू हो गया है। मैने कई बार यहां के जवाबदार लोगों को इस बात की जानकारी दी लेकिन मेरी कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही है। जिसके कारण पूरे मोहल्ले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात की जरा सी बारिश के बाद ये हाल तो अभी पूरी बरसात बाकी है क्या होगा हमारा घर के अंदर से पानी निकालना पड़ रहा है। गांव के सरपंच सचिव इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है। वही अन्य लोगो का कहना है यही हाल वार्ड की मुख्य सडक़ का भी है जहां घुटनों घुटनों भर पानी भरा हुआ।







