माधवी राजे सिंधिया पंचतत्व में विलीन :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने नम आंखों से किया मां की अस्थियों का संचय
भोपाल यश भारत l पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार के बाद आज राजपरिवार की छत्री में उनके पुत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी मां माधवी राजे की अस्थियों का संचय किया इस दौरान सिंधिया राज परिवार से जुड़े लोग मराठा सरदार और सिंधिया समर्थक यहां बड़ी संख्या में मौजूद रहे. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी अस्थि संचय के समय मौजूद रहे और भावुक नजर आए.
बता दें कि 75 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया का निधन बुधवार की सुबह दिल्ली के एम्स हास्पिटल में हो गया था। पिछले तीन माह से वे एम्स में भर्ती थीं। पिछले दस दिन से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। केंद्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार की सुबह माधवी राजे का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से दिल्ली से ग्वालियर लेकर आए थे दोपहर को ढाई घंटे के लिए पार्थिव शरीर को रानी महल में दर्शनार्थ रखा गया। शाम चार बजे राजपरिवार की परंपराओं और रीति-रिवाजों को पूरा करने के बाद फूलों से सज्जित पालकी में माधवी राजे सिंधिया की अंतिम यात्रा शुरू हुई। महल गेट से अंतिम यात्रा राजपरिवार की छत्री पहुंची, जहां राजमाता विजया राजे सिंधिया व माधव राव सिंधिया की समाधि के पीछे पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था आज उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी माता की अस्थियों का संचय करने पहुंचे इस दौरान यहां सभी की आंखें नम देखने को मिली.यहां मौजूद रहे ऊर्जा मंत्री तोमर का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी मां की अस्थियों का चर्चा किया है और अब उनके पास कुछ खाने के लिए शब्द नहीं हैl