जबलपुरमध्य प्रदेश
माढोताल में सूने मकान के टूटे ताले : अलमारी तोड़कर जेवरात ले उड़े चोर
जबलपुर, यशभारत। माढोताल के वृन्दावन नगर में सूने मकान के ताले तोड़कर शातिर चोरों ने घर की अलमारी में रखे हजारों के जेवरात पार कर रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त का पूरा परिवार रिश्तेदारी में शहर के बाहर गया हुआ था। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह वृंदावन नगर में सपरिवार रहती है। पिछले दिनों पूरा परिवार शहर से बाहर गया हुआ था। जब वापस आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए पड़े थे और अलमारी से जेवरात गायब थे। कोई शातिर चोरों की गैंग ने धावा बोलकर, अलमारी का लॉक तोड़कर जेवरात चुरा लिए। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।