माढ़ोताल में 5 हजार नहीं देने पर दुकान में पेट्रोल डालकर लगा दी आग : दुकान में सो रहे मिस्त्री बाल-बाल बचे, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के ग्रीन सिटी में दबंगों का एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। चाय-नाश्ते की दुकान चलाकर जीवन गुजार रहे एक दुकानदार ने मांगने पर आरोपियों को पांच हजार रुपये नहीं दिए और अपने घर सोने चला गया। जिसके बाद आरोपियों ने एकराय होकर देर रात दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गनीमत यह रही कि दुकान में सो रहे तीन मिस्त्रियों ने दुकान में धुंआ उठते देख, अलर्ट हो गए और कुछ देर बाद आग बुझा दी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गयी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शंकर साहू पिता रमेश साहू ग्रीन सिटी उम्र 35 साल ने बताया कि वह पांचवी तक पढ़ा लिखा है और ग्रीन सिटी में चाय नाश्ते की दुकान अपनी पत्नी सिखा साहू के साथ चलता था। एक दिन पहले जब वह कृषि उपज मंडी में खड़ा था तब अन्ना का फोन आया कि मनीष रजक को पांच हजार रुपये दे दो।
नहीं थे पांच हजार रुपए
पीडि़त ने बताया कि मनीष रजक को देने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। जिसके बाद उसने मना कर दिया और चला गया। दूसरे दिन सुबह उसके दुकान में काम करने वाले अंशुल, प्रकाश और धनश्याम ने बताया कि दुकान में आग लगाई गई थी। जिसके चलते आगे का पोस्टर जल गया।
कैमरे में दिखे आरोपी
पीडि़त ने पास में ही लगा कैमरे की फुटेज खंगाल तो कैमरे में मनीष रजक अपने अन्य दो साथियों के साथ होटल में पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए दिख रहा है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।