महिला दुकानदार पर चाकू से हमला: युवक ने आवाज देकर बुलाया फिर किए कई वार

जबलपुर, यशभारत। घमापुर कुम्हारी मोहल्ला में महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब महिला दुकान बंद कर घर जा रही थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर, अज्ञात हमलावर की तलाश में जुटी है।
घमापुर पुलिस ने बताया कि कुम्हारी मोहल्ला में मटन की दुकान संचालित करने वाली किरण चक्रवती शनिवार की रात अपनी दुकान को बंद कर घर जा रही थी, तभी पीछे से किसी ने किसी युवक ने आवाजा देकर बुलाया और चाकू से दनादन हमला कर दिया। घटना में महिला को गंभीर चोट आई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीसीटीव्ही फुटेज तलाश रही पुलिस
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया। वहीं, महिला लहूलुहान हालत में बीच रोड पर पड़ी रही। घटना की जानकारी राहगीरों ने महिला के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इधर पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए है कि रंजिशवश वारदात घटित हुई है। लेकिन आरोपी अज्ञात है, जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।
सब्जी की दुकान से ले उड़े बाइक
वहीं बरेला से सब्जी की दुकान से एक बाइक चोरी हो गयी। पीडि़त अपनी सब्जी की दुकान चला रहा था,इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर शातिर चोर बाइक ले उड़े। पुलिस ने बताया कि राहुल कुछवाहा सालीबाड़ा निवासी है। जो बरेला में दुकान लगाता है। दरमियानी शाम को दुकान के पास खड़ी सुजुकी बाइक गायब हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर,जंाच में लिया है।