जबलपुर
चंडी देखने गये युवक की कुएं में उतराते मिली लाश
पनागर के ग्राम पोनिया की घटना, जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर। पनागर थानातंर्गत ग्राम पोनिया में चंडी मेला देखने गये एक युवक की लाश कुएं में उतराते मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव मिलने की खबर क्षेत्र में तेजी से फैली, जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाते हुए आवश्यक कार्रवाई कर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि ग्राम पोनिया निवासी 25 वर्षीय सोनू बर्मन 4 दिसंबर की शाम चंडी देखने का कहकर घर से गया था,जो वापस नहीं आया। बुधवार सुबह गांव में ही मिल्लू के खेत के कुआं के पानी में एक शव उतराते हुए दिखा। जिसे रस्से के सहारे पलटाकर देखा गया तो वह साूने बर्मन का था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है