महिला टीचर के साथ लूट:बदमाश ने टीचर को दिया धक्का, बेहोश हुई; होश में आने पर पर्स और मोबाइल गायब मिला

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रही टीचर को अज्ञात बदमाश ने धक्का मार दिया। धक्का लगते ही टीचर गिरकर और बेहोश हो गई। उन्हें होश आया, तो पर्स और मोबाइल गायब मिले। मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना मुरार थाना क्षेत्र के सेंटपाॅल स्कूल के सामने की है।
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में रहने वाली राखी पुत्री लाखन शर्मा पेशे से टीचर हैं। वह बच्चों को होम ट्यूशन देती हैं। बुधवार को वह बच्चों को ट्यूशन देने घर से निकली थी। अभी वह सेंटपाॅल स्कूल के सामने पहुंची ही थी कि पीछे से किसी ने उसे धक्का मार दिया। धक्का लगते ही वह सड़क पर गिरी। सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गई। कुछ देर बाद जब उसे होश आया, तो लोगों की भीड़ लगी थी। उसका पर्स व मोबाइल गायब थे। मोबाइल व पर्स गायब देखकर पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पर्स में नगदी के साथ ही पीड़िता के आवश्यक दस्तावेज थे।
सीसीटीवी से बदमाश की तलाश
पुलिस का कहना है कि शिक्षिका का पर्स व मोबाइल ले जाने वाले की तलाश के लिए आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पर्स ले जाने वाला शिक्षिका का पीछा कर रहा होगा और एकांत स्थान देखकर धक्का मारा और पर्स व मोबाइल ले उड़ा है।