महामहिम राज्यपाल दो दिवसीय प्रवास पर कल चित्रकूट आयेंगे :दूसरे दिन राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रृ़द्धासुमन अर्पित करेंगे

सतना। मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 15 अक्टूबर को सतना जिले के चित्रकूट आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार महामहिम राज्यपाल सायं 04.05 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा डीआरआई चित्रकूट के हेलीपैड पहुंचेंगे। राज्यपाल सायं 5.30 बजे डीआरआई गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार महामहिम राज्यपाल चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को प्रातः 8.40 बजे राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रृ़द्धासुमन अर्पित करेंगे।
इसके पश्चात कार द्वारा कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां पहुंचंगे और प्रातः 9.20 स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा करेंगे। महामहिम राज्यपाल प्रातः 10.20 बजे चित्रकूट के लिए रवाना होंगे और प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट में दीक्षांत समरोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। महामहिम राज्यपाल अपरान्ह 2 बजे डीआरआई हेलीपैड चित्रकूट से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे।