महाभारत सीरियल के कृष्ण जबलपुर मेंः कंगना रनौत के पक्ष में उतरे टीवी के कृष्ण
जबलपुर, यशभारत। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महात्मा गांधी पर दिये गए अपने बयान के बाद फिर विवाद में घिरी कंगना रनौत को अब छोटे पर्दे कृष्ण यानि नीतीश भारद्वाज का साथ मिल गया है। नीतीश ने भी इतिहास और कांग्रेस सब पर सवाल खड़े किए। अपने बयानों के कारण लगातार विवाद में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का नया बयान फिर हंगामा खड़ा कर रहा है। पूरे देश में इस पर बहस छिड़ी हुई है, विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन इस बीच उनके समर्थन में अपने समय के लोकप्रिय टीवी अभिनेता नीतीश भारद्वाज आ गए हैं, लोकप्रिय टीवी सीरियल महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले भारद्वाज ने भी कंगाना को सपोर्ट करते हुए बयान दिया। रुपहले पर्दे के अभिनेता रहे नीतीश भारद्वाज बुधवार को जबलपुर में थे। मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा केवल कांग्रेस के दम पर ही देश को आजादी नहीं मिली है, इतिहास में कई घटनाओं का जिक्र तो आज तक किया ही नहीं गया है, इतिहास को पूर्ण रूप से सत्य के साथ नहीं दिखाया गया,् इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया,नीतीश ने कहा कि देश में इन दिनों कांग्रेस डूबती हुई नैया है जिस पर कोई सवार होना नहीं चाहता है
वोट बैंक की राजनीति
वही हिंदुत्व शब्द को लेकर भी नितेश ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है,् उसने हिंदुओं की भावनाओं के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है,् जबकि बीजेपी हमेशा विकास की बात करती आई है। इसके साथ ही भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश की सरकार की भी जमकर तारीफ की,,् नीतीश ने कहा एक समय था जब उत्तर प्रदेश में लोगों को जाने से डर लगता था,लेकिन योगी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो गया है आज उत्तर प्रदेश जाने में गर्व महसूस होता है, भाजपा ने उत्तर प्रदेश में लगातार विकास किया है।