जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

महाकाल मंदिर में खाई शादी की कसम, करीब 3 साल में लिये 25 लाख नगद, 55 लाख के खरीदवाए गिफ्ट, उसके बाद शादी से किया इनकार

एसपी ने कहा- इस तरह का पहला मामला आया सामने, लेंगे विधिक राय 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

रीवा l एक पूर्व विधायक की भतीजी ने एक युवक को प्यार का झांसा देते हुए में साढ़े तीन साल में कंगाली के दौर पर लाकर खड़ा कर दियाl पैसे गँवाने के बाद अब युवक दिए गए पैसे वापस पाने और अपनी जान बचाए जाने की फरियाद कर रहा है, पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस आशय का एक शिकायती पत्र भी पुलिस अधीक्षक को प्रमाण सहित दिया हैl

 

पूरे मामले को लेकर पीड़ित पवन शुक्ला ने बताया कि लगभग 3 साल पहले उसकी मुलाकात एक परिचित के माध्यम से सिरमौर विधानसभा सीट बसपा के विधायक रह चुके राजकुमार उर्मलिया के सगे बड़े भाई बृजेश उर्मलिया की बेटी आस्था उर्मलिया से हुई थी, जिसके बाद युवक युवती करीब आ गए, इस दौरान दोनों उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर गए और वहां साथ जीने मरने की कसमें भी खाई, इसके बाद युवती एक प्रेमिका की तरह पीड़ित से व्यवहार करने लगी, युवक युवती के बीच चल रहे इस प्रेम प्रसंग में युवती ने बैंक आफ बडौदा, एक्सिस बैंक सहित एचडीएफसी बैंक में खुले युवक के खातों से तकरीबन 25 लख रुपए कई किस्तों ट्रांसफर करवाये, साथ ही तकरीबन 50 लाख के महंगे गिफ्ट प्रदेश के बड़े शहरों सहित दिल्ली से मंगवाये, और जब युवती को यह लगने लगा युवक कंगाली के दौर पर जा पहुंचा है तो प्रेमिका ने युवक से किनारा करना शुरू कर दिया, पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत अमहिया थाना, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शनिवार को पुलिस कप्तान रीवा से की है, पीड़ित प्रेमी का आरोप है कि पूर्व विधायक के भाई द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं जिसकी उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है, जबकि पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान विवेक सिंह 50 लख रुपए से ऊपर के लेनदेन की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि इस तरह का पहला मामला उनके संज्ञान में आया है, विधिक राय लेने के बाद शिकायती आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu