जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मप्र चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी संघ का कैलेंडर विमोचितः कैलेंडर में डाॅक्टरों के नंबर, प्रमुख त्यौहार का जिक्र
जबलपुर, यशभारत। मप्र चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी संघ का कैलेंडर का विमोचन यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला के द्वारा शताब्दीपुरम स्थित यशभारत कार्यालय में किया गया। इस मौके पर संघ के कार्यकारी संयोजक राजू मस्के, संयोजक वीरेंद्र तिवारी, प्रशांत श्रीवास्तव,अजय कुमार दुबे, विनोद कुमार, अमिता झा, छाया कवाड़कर, सुनीला ईशादीन,शोहित सिद्दकी, अरूण चतुर्वेदी,आशा ठाकुर,घनश्याम पटेल, रमेश उपाध्याय, संदीप पाठक, आशीष परोहा,गोपाल नेमा, जितेंद्र पांडे, अमित तन्तवाय,अमर सिंह, रविंद्र राय,राजेंद्र बटटी, विजय तिवारी, विवेक पटेल, वैभव पटेल, विपिन पीपरे,प्रमोद कुमार, सचिन साहू, सुनील अहिरवार, विकास तिवारी आदि मौजूद थे।