मध्य प्रदेश ग्राम रोजगार सहायक 2 जून को रहेंगे सामूहिक अवकाश पर,जनपद एवं जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम 2 जून की रोटी का देंगे ज्ञापन

यशभारत संवाददाता शहडोल ।।मध्य प्रदेश पंचायत विभाग की रीड कहे जाने वाले रोजगार सहायक सरकार की दोहरी नीति एवं मनमाना पूर्ण रवैया से परेशान होकर 2 जून की रोटी की मांग को लेकर सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे इस दौरान मध्य प्रदेश ग्राम रोजगार सहायक सभी जनपद स्तर पर एवं जिले स्तर पर सामूहिक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपेगे।
ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि आज ग्राम रोजगार सहायक 13 वर्षों की सेवा पूर्ण कर चुके हैं इसके बावजूद भी सरकार उनके भविष्य के लिए चिंतित नहीं है आज भी ग्राम रोजगार सहायक अंशकालिक संविदा पर कार्यरत है ।13 वर्षों की सेवा के पश्चात भी उनके भविष्य अंधकार में है ना ही उनके परिवार और ना ही उनके बच्चों के लिए सरकार ने कोई योजना बनाकर रखी है जिससे पूरा ग्राम रोजगार सहायक परिवार चिंतित है ऐसे कई बुनियादी बातें हैं जो ग्राम रोजगार सहायकों पर लागू होना था।
पूर्व की चौहान सरकार ने ग्राम रोजगार सहायकों के नियमितीकरण एवं वेतन संबंधी सुधार तथा स्थानांतरण जैसी नीति बनाई थी लेकिन आज भी ग्राम रोजगार सहायकों की पर यह लागू नहीं होता है ऊपर से इस आधुनिकतम दौर पर ग्राम रोजगार सहायकों से नित्य नए कार्य कराए जा रहे हैं और इसके पूर्व किसी भी प्रकार की कोई ट्रेनिंग इत्यादि नहीं दी जाती जिससे गलतियां भी देखने को मिलती है लेकिन इन गलतियों को अधिकारी अवसर के रूप में तलाश करती है और ग्राम रोजगार सहायकों पर संविदा समाप्त की कार्यवाही करती है ऐसे विभिन्न मामले मध्य प्रदेश में एवं जिले स्तर पर देखे जा रहे हैं जहां पर ग्राम रोजगार सहायकों के ऊपर बिना अपील और जबाव के कार्यवाही की जा रहे हैं जबकि इन्हीं के साथ उनके साथी भाइयों पर ऐसी किसी प्रतिक्रिया होने पर वसूली एवं दंड इत्यादि के कार्यवाही के पश्चात नौकरी की बहाली कर दी जाती है लेकिन ग्राम रोजगार सहायकों के साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा हैं ।
मीडिया से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश ग्राम रोजगार सहायक महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी शिवाकांत मिश्रा जी ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायकों की विभिन मांगे हैं जिसमें ग्राम रोजगार सहायकों का नियमितीकरण ,स्थानांतरण नीति एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जिनको ज्ञापन के माध्यम से रखा सरकार के समक्ष रखा जाएगा ,साथ ही पूर्व में किए गए वादों को भी इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से याद दिलाया जा रहा है भविष्य में सरकार यदि ग्राम रोजगार सहायकों के प्रति कोई बड़ा निर्णय नहीं लेती है तो पूरा संगठन आंदोलन की राह अपनाएगा।







