भोपाल यश भारतl प्राकृतिक संतुलन होने से गिद्धों का जीवन संकट में है पहले के मुकाबले अब गिद्धों के झुंड भी बहुत ही कम देखे जाते हैं इसके बाद वन विभाग ने गिद्ध रेस्टोरेंट शुरू करने का विचार किया है जो मध्य प्रदेश के सागर में प्रारंभ किया जाएगाl
जानकारी अनुसार 2021 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में करीब 10000 से अधिक गिद्ध हैl जिनके लिए अप्रैल से गिद्ध रेस्टोरेंट सागर में शुरू किया जा रहा है और अगर यह सफल हुआ तो अनेक जगह गिद्ध रेस्टोरेंट भी खोले जा सकते हैं यहां उन्हें संपूर्ण भोजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगीl