मदनमहल में बाइक सवार को चाकुओं से गोदा : 4 नकाबपोशों ने बीच रास्ते रोककर दिया वारदात को अंजाम, पीडि़त अस्पताल में भर्ती
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल के शिवनगर में देर रात बाइक सवार युवक को बीच रास्ते रोककर, 4 नकाबपोशों ने जमकर मारपीट कर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया और मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद राहगीरों की सहायता से पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने जख्मी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों को तलाशने में जुटी है। तो वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुमित शर्मा पिता जमना प्रसाद 28 वर्ष निवासी गणेश नगर लार्डगंज ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि वह घर जा रहा था, तभी शिवनगर में चार बाइक सवारों ने रास्ता रोका, उसने कारण पूछा तो चारों उसके ऊपर टूट पड़े और जमकर गालीगलौच करने लगे। वह आरोपियों से मिन्नतें करता रहा कि उसे छोड़ दो। लेकिन आरोपियों ने पीडि़त युवक की एक ना सुनी और चाकुओं से दनादन वार कर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े, तब कहीं जाकर आरोपी मौके से फरार हुए। जिसके बाद पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस अब आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज निकलवाकर अज्ञात हमलावरों की शिनाख्तीग के प्रयास में जुटी है।