जबलपुरमध्य प्रदेश

मतदान के माध्यम से जवाब देकर भाजपा को प्रदेश से उखाड़ देगी जनता: विधायक तरूण भनोट

वोटिंग के दिन का इंतजार कर रही जनता, प्रदेश में 17 हजार 326 युवा लगा चुके है फांसी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर। भाजपा सत्ता में राज करती है और कांग्रेस चुनाव जीतने के बाद सेवा करती है। प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख का इंतजार कर रही है। इस दिन पूरे प्रदेश की जनता भाजपा को मतदान के माध्यम से जवाब देकर सत्ता से उखाड़ फेकेगी। मप्र में चाहे शिक्षा हो, चाहे सरकारी नौकरी का विषय हो, इन दोनों मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को कलंकित किया है।
वहीं प्रदेश में बिजली, इलाज भी दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा बहुत मंहगा है। भाजपा के 17 साल के कार्यकाल में 17 हजार 326 छात्रों और बेरोजगार युवकों ने आत्महत्या करके मौत को गले लगाया है। कुछ इस तरह की बात कांग्रेस विधायक तरूण भनोट ने पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों से कही।
युवा ये जवाब सुनकर हो जाता है निराश
इसके साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि प्रदेश का उच्च शिक्षा प्राप्त युवा आज जब नौकरी मांगने शहर के बाहर जाता है तो उसे निराशा हाथ लगती है क्योंकि जहां नौकरी के लिए वह आवेदन करता है तो उससे कहा जाता है कि तुम्हारे शहर में तो नकली मार्कशीट बनती है, तुम्हें कैसे नैाकरी दे सकते हैं। यह सुनकर युवा निराशा लेकर खाली हाथ शहर वापस लौट रहा है। प्रदेश में व्यापमं घोटाले को कोई नहीं भूल सकता है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में शिक्षा भी कहीं न कहीं कलंकित हुई है। सरकारी नौकरी और फिर पोस्टिंग रुपए देकर की जा रही है जो कि काफी निंदनीय है। पत्रकारवार्ता में शहपुरा के ग्राम नटवारा में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी पर भी विधायक तरूण भनोट ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की घोर निंदा की।
एनसीआरबी के आंकड़े कांग्रेस ने किए पेश
करीब 17 साल के कार्यकाल में शिवराज सरकार में 10 हजार 298 छात्र और 6 हजार 999 बेरोजगार युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मप्र में 70 लाख युवा उच्च शिक्षा से वंचित हैं। व्यापमं ने परीक्षा फीस के नाम पर 1 हजार करोड़ रुपए प्रदेश के छात्रों से वसूले हैं। ये पूरे आंकड़े एनसीआरबी से प्राप्त हैं जिसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार द्वारा तैयार की जाती है।
कुपोषण, भ्रष्टाचारी में नंबर 1 है प्रदेश: महापौर
जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि जनता आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मौका देगी तो भ्रष्टाचारी सहित कई अन्य मुद्दों के आंकड़ों में कमी आएगी। इसके साथ ही जगत बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल के भाजपा कार्यकाल में मध्यप्रदेश में कुपोषण, भ्रष्टाचारी, सड़क हादसों में नंबर 1 पोजीशिन पर है। वर्तमान समय में पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर की मंहगाई पर भी महापौर ने तंज कसा।
नवरात्र के बाद जारी हो जाएगी नगर कांग्रेस की पैनल
कांग्रेस विधायक तरूण भनोट और कांग्रेस के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से जब पूछा गया कि विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं ऐेसे में पार्टी की बॉडी अभी तक नहीं बनी है। ये बॉडी कांग्रेस पार्टी कब तक डिक्लियर करेगी। इस पर दोनों ने कहा कि संभवत: नवरात्र के बाद नगर कांग्रेस की बॉडी डिक्लियर
कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button