मकान खाली करने पर किराएदार का फोड़ दिया सिर : ईंट से वार कर, जमकर की मारपीट

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में एक किराएदार की मकान मालिक ने जमकर धुनाई करते हुए ईंट से सिर में हमला कर सिर फोड़ दिया। दरअसल पीडि़त पहले उसी के मकान में किराए से रहता था, लेकिन उसने चार माह पहले ही मकान खाली कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपी ने प्राणघातक हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को आकाश नामदेव 32 वर्ष निवासी बड़े जैन मंदिर के पीछे ने पुलिस को बताया कि वह कपड़े का व्यापारी है। उसकी ऑटो जो अमित अग्रवाल के घर के सामने खाली प्लाट मे खड़ी थी जिसे वह अपनी बेटी के साथ लेने जा रहा था। तभी अमित विवाद करने लगा, पीडि़त ने बताया कि वह पहले अमित अग्रवाल के मकान में किराये से रहता था 4 माह पहले ही उसने मकान खाली कर दिया था । इसी बात पर उसके साथ गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो मारपीट करने लगा और ईंट उठाकर हमलाकर सिर घायल कर दिया।