जबलपुर यश भारत। बुधवार दोपहर पुलिस और स्पेशल हॉक फोर्स को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब सूचना पर बालाघाट और मंडला जिले की बॉर्डर पर जाम सहरा नामक जगह पर दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया । मंडला पुलिस अधीक्षक वाय पी एस राजपूत द्वारा जानकारी दी गई कि क्षेत्र में लंबे समय से नक्सलियों की कुछ गतिविधियां दर्ज की जा रही थी और जिसके लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई थी। जिसके बाद आज मोती नाला थाना क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना मिली और उसके बाद बालाघाट पुलिस को सूचित करने के बाद हक़ फोर्स को बुलाया गया। जिस ने लगभग डेढ़ घंटे के ऑपरेशन के बाद दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया । दोनों ही नक्सली महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के बताए जा रहे हैं जिनके ऊपर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में लगभग 40 लाख का इनाम था। सूत्रों की माने तो नक्सलियों के साथ एक हार्डकोर नक्सली महिला भी थी जो एनकाउंटर के दौरान भागने में सफल रही। इस पूरे ऑपरेशन के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा एनकाउंटर में शामिल पूरी टीम को बधाई दी है।