जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
भ्रष्टाचार की जांच के लिए अनोखा प्रदर्शन : टंकी पर चढ़े जनपद उपाध्यक्षः कहा- वृक्षारोपण के नाम पर लाखों की गड़बड़ी की गई

मंडला lजिले के ढेंको गांव से धरना प्रदर्शन की अनोखी तस्वीर सामने आई है। यहां जनपद उपाध्यक्ष, पंच सहित करीब एक दर्जन लोग पानी टंकी पर चढ़कर ढेंको, ग्वारा और सुनहरा पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। इस दौरान उन्होंने आत्मदाह की भी धमकी दी।
मंडला जनपद उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर ने बताया कि ढेंको, ग्वारा और सुनहरा ग्राम पंचायत में लाखों रुपए का वृक्षारोपण और अन्य घोटाला हुआ है। साथ ही खेल मैदान में काम का मूल्यांकन हुए बिना ही लाखों के बिलों का भुगतान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को स्थानीय पंच और ग्रामीणों के साथ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। यदि जल्द ही जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।