जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
भोपाल से गायब हुए साइंटिस्ट लौटे : ट्रेन से दस्तावेज हुए चोरी, छूटा इंटरव्यू

भोपाल lभोपाल से करीब 4 दिन से गायब रहे साइंटिस्ट आखिरकार भोपाल पहुंच गएl की फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) के वैज्ञानिक पंकज मोहन (51), जो पिछले 4 दिन से लापता थे। 23 जनवरी को उज्जैन पहुंच गए थे। रविवार को भोपाल लौटने पर पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए।
बताया जा रहा है कि उनका कहना है कि आखरी स्टेशन पर ट्रेन स्टाफ ने उठाया उनके दस्तावेज भी चोरी हो गए रास्ते में जिसके कारण उनका इंटरव्यू भी छूट गयाl