जबलपुरमध्य प्रदेश
भेड़ाघाट में मौत के फंदे में झूला अधेड़ : पारिवारिक तनाव के बाद उठाया आत्मघाती कदम, पुलिस जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के ग्राम तेवर में एक अधेड़ ने जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद मेडिकल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अधेड़ पारिवारिक परेशानियों से परेशान था और कुछ दिनों से बेहद तनाव में था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि सालिगराम लोधी 55 वर्ष निवासी ग्राम तेवर भेड़ाघाट को जहर का सेवन कर लेने के बाद बेटे प्रवीण लोधी द्वारा भर्ती कराया गया था, जिसे आनन-फानन में मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के बाद अधेड़ की मौत हो गयी।