भेड़ाघाट में अवैध सिंचाई करने लगा रखी थी कटी-फटी वायर : फंसकर युवक की मौत, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के आमाहिनौता में करंट से हुई युवक की मौत के बाद पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि स्थानीय आरोपी अवैध रुप से खेत में सिंचाई करने के लिए कटी-फटी वायर लगा रखी थी। जिसमें फंसकर ही युवक की मौत हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सुखदेव प्रसाद ठाकुर 50 वर्ष निवासी आमाहिनौता ने सूचना दी कि उसका भतीजा रोहित गोंड़ 25 वर्ष खेत में यूरिया डालने जाते समय खेत की तारबाड़ी में लगा कटीला तार पकड़कर पार कर रहा था तभी भतीजे रोहित को बिजली का करंट लग गया जिसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज जबलपुर लेकर आये जहंा डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।
विद्युत कर्मियों ने निकाला तार
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि रोहित गोंड़ कटीले तार को पकड़कर उठाकर निकलने लगा उसी समय बिजली का करंट रोहित गोंड़ को लग गया था, सुखदेव ने बचाने की केाशिश की तो सुखदेव को भी करंट लगने का एहसास हुआ। आमाहिनौता गांव नीची रोड मे लगे ट्रांर्सफ ार्मर के पास तारबाड़ी पार करते समय रोहित को करंट लगा गया था, ट्रांसफ ार्मर में प्रवीण पटैल का तार फ ंसा था । थोड़ी देर में बिजली विभाग के कर्मचारी ने तार निकाला।
सिंचाई के लिए खींच रखा था वायर
जांच में म.प्र.पूर्वक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड भेड़ाघाट के कनिष्ट अभियंता विपिन यादव ने बताया कि ग्राम आमाहिनौता में मौके पर मोजूद ग्रामीणों द्वारा बताये अनुसार प्रवीण पटैल द्वारा तीन तार अवैध रूप से घरेलू ट्रांसफ ार्मर से पम्प में उपयोग के लिये खींचे गये थे जिसमें से एक लाल रंग की तारवाड़ी के कटीले तार में फ ंसे होने के कारण करंट फैला है जिससे रोहित गोंड़ 25 वर्ष को करंट लगना प्रतीत हो रहा है। मर्ग जांच पर आरोपी प्रवीण पटैल के द्वारा अपने खेत की सिंचाई करने के लिये अवैध रूप से कटी फ टी तार की डोरी ट्रंासफ ार्मर से फ ंसाई गई थी। जिसके कारण ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।