भू माफिया कर रहे अवैध कब्जे : अधिकारियों के आदेशों की हो रही अवहेलना
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा यभाप्र। इन दिनों शासकीय भूमि पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा होने की जहां तहां शिकायतों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की दिशा में अधिनस्थों को यदि आदेश दिए जा रहे हैं तो उनकी अवहेलना देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत बिलहरा के अंतर्गत सामने आया है। जिसमें हमारे प्रतिनिधि को मिली जानकारी के अनुसार मौजा बिलहरा हल्का नंबर 37 में शासकीय ख.नं. 31 में शासकीय नाला स्थित है।जिसे पूर्व के आदेश में त्रुटि, ख.नं.32 के संबंध में आदेश पारित किया गया है कि ग्राम बिलहरा एवं मंहगुंवा का सरहदी नाला है। जिसमें विवादित नलकूप स्थित है।
कृषि भूमि में सिंचाई नलकूप को लेकर संबंधित पक्षकारों द्वारा इस नल कूप को अपना अपना बता रहे हैं।वाद विवाद को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय नायब तहसीलदार चांवरपाठा द्वारा ग्राम पंचायत बिलहरा को निर्देशित किया गया है कि उक्त नलकूप शासकीय भूमि पर होने के कारण इसका उपयोग सार्वजनिक हितों के लिए ही उपयोग में किया जाना है। एवं इसकी निगरानी भी ग्राम पंचायत रखेगी। अप्राधिकृत नलकूप से कब्जा हटाकर न्यायालय को सूचित किया जाना है लेकिन इस दिशा में कोई उचित पहल नहीं की जा रही है।