जबलपुरमध्य प्रदेश
भीषण सड़क हादसा : दो की दर्दनाक मौत, चार घायल

दमोहl जिले में सड़क दुघर्टना रूकने का नाम नहीं ले रही ऐसा दिन नहीं जाता की जिले में दुर्घटना की खबर न आये ,इसका कारण दमोह जिले की ट्राफिक व्यवस्था है या लोगों का अपनी जान की परवाह न करना , बिना हेलमेट बिना सीट बैल्ट वाहन को चलाना ,आज दमोह में फिर हुआ सड़क हादसा,दमोह छतरपुर स्टेट हाईवे पे देहात थाना अन्तर्गत हिन्नई उमरी के समीप सड़क हादसा होने की खबर आ रही इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और चार लोग घायल होने की जानकारी मिली है घायलों को 108 की मदद से दमोह जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी हैl