जबलपुर, यशभारत। राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के ट्वीट से मध्यप्रदेश की राजनीति में गहमागहमी मच गई है। कांग्रेस में शामिल होने की सोच रहे नेताओं को झटका भी लग सकता है। दरअसल राज्यसभा सांसद श्री तन्खा ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सक्षम उम्मीदवार है बाहरी प्रत्याशियों की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार आने के संकेत विभिन्न सर्वे में मिल रहे हैं। इन सर्वे को देखते हुए भाजपा से असंतुष्ट नेताओं की कांग्रेस में एंटी या फिर एंटी की कोशिशे तेज हो गई है। कांग्रेस की दहलीज पर खड़े भाजपा नेताओं की एंटी से जुड़े सवाल पर राज्यसभा सासद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा कि हमें बाहर के नेताओं की जरूरत नहीं है। हमारी पार्टी के नेता जीतने मैं सक्षम है। इक्का-दुक्का मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अगर विचार करती है तो बो बात अलग है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मेरा मत की एमपी में आज की स्थिति में ( barring some exceptional cases ) @INCIndia के अपने बहुत सक्षम उम्मीदवार मौजूद है, तो बीजेपी से कैंडिडेट्स इंपोर्ट करने की ज़रूरत नहीं है। पब्लिक पर्सनालिटीज़ और एक्टिविस्ट्स को तवज्जो दे। @priyankagandhi @RahulGandhi pic.twitter.com/MeCs8rir0M
— Vivek Tankha (@VTankha) July 27, 2023