ब्रेकिंग : बरही से सटे बांधवगढ़ के पनपथा कोर में बाघ की मौत : हड़कंप

कटनी, यशभारत। बरही से सटे उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा कोर के बघड़ो बीट में बाघ का शव बरामद हुआ है। मृत बाघ की उम्र करीब 5 से 6 साल की बताई जा रही है। बाघ का शव मिलने की खबर से विभाग में हडक़ंप की स्थिति है। बहरहाल मौके पर बीटीआर के अधिकारियों के साथ ही चिकित्सकों की टीम पहुंचकर पूरे मामले की जांच करने में जुट गए है।
सूत्रों की मानें तो बाघ की मौत आपसी संघर्ष की वजह से हुई है, हालांकि जानकारी के बाद उच्च अधिकारी और चिकित्सक टीम मौके पर पहुंच गई है, जो घटना स्थल देख मौत के कारण को और अधिक साफ कर सकेंगे।
इसके अलावा मृत युवा बाघ कौन सा है, यह भी आधिकारिक रूप से साफ नहीं है, हालांकि घटनास्थल पनपथा कोर के बघड़ो बीट के आसपास अननोन टाइगर्स की मूवमेंट रहती रही है। माना जा रहा है कि इन्हीं में से किसी बिना आईडी वाले मेल टाइगर की मौत हुई है।