ब्रेकिंगः जबलपुर विधायक अशोक रोहाणी-अजय विश्नोई के फर्जी लेटर पैड पर ट्रांसफर की अनुशंसा
जबलपुर यश भारत। विधायकों के नाम पर हो रहा है एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसमें उनके लेटर हेड पर पुलिस विभाग में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की शिकायत तथा ट्रांसफर को लेकर मध्य प्रदेश चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा गया है। जिसको लेकर विधायकों का साफ कहना है कि उक्त पत्र पूरी तरह से फर्जी है जिसकी जांच होनी चाहिए।
इन विधायकों के नाम से जारी हुए पत्र
यश भारत को मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक पाटन विधायक अजय विश्नोई और कैंट विधायक अशोक रोहाणी के लेटर हेड पर आयुक्त मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के नाम से जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की शिकायत की गई है साथ ही उसे जिले से हटाने की बात कही गई है। दोनों पत्र अलग-अलग तारीख को लिखे गए है। जिसमें पहला पत्र 20 नवंबर को और दूसरा पत्र 5 दिसंबर को लिखा गया। जिसकी प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक को भी प्रेषित करना बताया गया है। पत्र में विधायकों की सील नहीं लगी हुई है सिर्फ फर्जी साइन किए गए हैं।इस पूरे मामले में यह बात भी महत्वपूर्ण है कि पत्र पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद लिखे गए जिससे आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग के माध्यम से ट्रांसफर करवा दिया जाए।
और भी है मामले
इस विषय में जब यश भारत द्वारा खोज पड़ताल की गई तो और भी ऐसे मामले हैं जो पूर्व में फर्जी लेटर पैड के सामने आ चुके हैं लेकिन उन्हें दबा दिया गया। कुछ मामलों में विधायकों द्वारा इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से की गई है लेकिन इस तरह के फर्जीवाड़े से कुछ ईमानदार अधिकारी व कर्मचारी झूठी शिकायतों और फर्जी मामलों में फस रहे हैं जिसको लेकर गंभीरता से जांच होनी।
इनका कहना
मुझे इस विषय की जानकारी प्राप्त हुई है। उक्त लेटर हेड पूरी तरह से झूठा है और उसमें मेरे फर्जी साइन किए गए हैं। जिसकी जानकारी मैंने जबलपुर एसपी को दी हुई है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
अजय विश्नोई
विधायक पाटन विधानसभा क्षेत्रमुझे कल ही ऐसे फर्जी पत्र की जानकारी प्राप्त हुई है ।जो पूरी तरह से निराधार और झूठा है। मैंने इस विषय में अधिकारियों को अवगत कराया है साथ ही इस पूरे मामले की बड़े स्तर पर जांच की जानी चाहिए।
अशोक रोहाणी
विधायक कैंट विधानसभा क्षेत्र