ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेंचा जा रहा था नकली नमक : दो दुकान संचालकों पर मामला दर्ज, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नमक की पैकिंग का मामला सामने आया है। ब्रांडेड नमक कंपनी की शिकायत पर पाटन पुलिस ने दो दुकानों से 135 पैकेट नमक जब्त किए हैं। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि नमक उन्हें कौन सप्लाई कर रहा था?
एसडीओपी देवी सिंह ने बताया कि पुलिस को टाटा कंपनी से सूचना मिली थी कि नकली नकम बेंचा जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर कटंगी तिराहा पाटन मेें विकास ट्रेडर्स किराना दुकान में दबिश दी। यहां टाटा नमक के पैकेट जैसे दिखने वाले 45 पैकेट नमक मिले। टीम ने बाजू के वर्धमान किराना स्टोर में दबिश दी, तो यहां से दो बोरी में 90 पैकेट नमक मिले। सभी में नकली बार कोड बना था, जो स्कैन करने पर स्कैन नहीं हुआ। पैकेट के पीछे तरफ बीच में बैच कोड नहीं डला है। जबकि असली टाटा नमक के पैकेट पर बैचकोड डला होता है।
दोनों दुकान संचालकों पर प्रकरण दर्ज
दोनों दुकानों से उक्त नकली नमक जब्त करते हुए विकास ट्रेडर्स किराना दुकान के संचालक विवेक अग्रवाल और वर्धमान किराना स्टोर दुकान के संचालक प्रशांत कुमार जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि इस तरह की पैकिंग कहां की जा रही थी।