बोरवेल मशीन से लोडिंग आटो टकराया, दो मौत रेस्टोरेंट का चारा फेंककर लौटते समय हुआ हादसा

भोपाल।गांधी नगर इलाके में एयरपोर्ट रोड पर शुक्रवार – शनिवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे एक लोडिंग आटो सड़क किनारे खड़ी बोरवेल मशीन से जा टकराया , जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक भोपाल निवासी 34 वर्षीय शैलेश गुप्ता पुत्र मुन्नालाल गुप्ता हमदिया अस्पताल में कैंटिन का संचलन करते हैं। वे आधाी रात को अपने कर्मचारी ललितपुर निवासी 25 वर्षीय सेटू यादव, नेकन जिला विदिशा निवासी 15 वर्षीय नमन कौशल और मन्नू रायकवार के साथ रेस्टोरेंट का कचरा फेंकने के लिए गए थे। लौटते समय शैलेष गुप्ता आटो चला रहा था। रास्ते में आशाराम चौराहे के समीप लालघाटी रोड पर गुलमोहर गार्डन के समीप उनका आटो सड़क किनारे खड़ी बोरवेल मशीन से जा टकराया।
इस दौरान सेटू और नमन की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि मन्नू और शैलेष गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों मृतक रेस्टोंटे के कमचारी थे। दोनों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि जिस बोरवेल मशीन से आटो टकराया है, वह रान्ग साइड अंधेरे में खड़ी हुई थी। तीन माह पहले आया था काम पर मृतक नमन और घायल मन्नू ने तीन माह पहले ही केंटीन में काम करना शुरु किया था। नमन केंटीन में ही रहता था। सेटू बीते तीन सालों से कैंटीन में चाय बनाने का काम कर रहा था। मन्नू और नमन वहां बतौर नौकर काम करते थे।







