जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलबाग में जुआफड़ संचालित : 7 आरोपियों से मात्र 8 हजार रुपये , 5 मोबाइल जब्त

https://youtu.be/DYgT6TXetBAhttps://youtu.be/DYgT6TXetBA
जबलपुर, यशभारत। बेलबाग आकांक्षा अस्पताल के पास झोपड़ी में जुआ खेल रहे सात जुआडिय़ों को पुलिस ने दबोच लिया। जिनके पास से 8 हजार रुपये नगद समेत पां मोबाइल जब्त किए गए है।
थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि सूचना मिली कि झोपड़ी के पास जुआफड़ चल रहा है। जिसके बाद तत्काल दबिश देकर जुआडिय़ों को दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।