जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलबाग में चोर पुलिस का खेल : सट्टा-पट्टी लेकर दौड़ा सटोरिया, 4 हजार जब्त

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग में चोर पुलिस का खेल देखकर लोग उसवक्त हतप्रभ हो गए जब सट्टा-पट्टी लेकर दौड़ रहे एक सटोरिया का पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पूरा मामला बढ़ाई मोहल्ला मंदिर का है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि बढ़ई मोहल्ला मंदिर के पास सूचना मिली कि आरोपी सट्टा पट्टी लिख रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर शशिकांत विश्वकर्मा 31 वर्ष निवासी कात्यानी मंदिर के पास फू टाताल थाना हनुमानताल को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 4 हजार 250 रूपये जब्त किए है।