जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बेतवा एक्सप्रेस के जनरल कोच ट्रॉली बैग में रख कर ला रहा था गांजा*
*जीआरपी ने किया गिरफ्तार कब्जे से 8 किलो गांजा जप्त*
जबलपुर यश भारत/
होली त्यौहार के दौरान जीआरपी ने स्टेशन एवं रनिंग ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से पैनी नजर रखे हुए हैं इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल के सतना जीआरपी को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक यात्री बेतवा एक्सप्रेस के जनरल कोच में ट्राली बैग मैं गांजा लेकर यात्रा कर रहा था जिसे जीआरपी ने अपनी गिरफ्त में लेते हुए उससे लाखों रुपए का गांजा जप्त किया गया / उक्त मामले में सतना जीआरपी प्रभारी श्री त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन 18203 बेतवा एक्स. के आगे वाले जनरल कोच में रायपुर तरफ से एक व्यक्ति ट्राली बैग में अवैध रूप से गांजा ले जा रहा है। सूचना वरि अधिकारियों को बताई जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय रेल के आदेश से उप. पुलिस अधीक्षक के निर्देश में सहा, उपनिरी. आर. पी. इवने मय हमराही स्टाफ व साक्षियों के लेकर ट्रेन बेतवा के आगे वाले जनरल कोच को चेक करते समय एक व्यक्ति काले रंग की अटैची लेकर उतरा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर रघुनाथ दिवाकर पिता रामदास दिवाकर उम्र 42 वर्ष निवासी सरधुआ थाना सरधुआ जिला चित्रकूट का रहने वाला बताया पूछताछ में पहले आना कानी करता रहा बाद में अटैची में गाजां रखे होना बताया जिसे खुलवाकर देखा गया तो ट्राली बैग में पालीथिन की थैली में गांजा तो पाया गया जिसका तौल कराने में 8 किलो 900 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसके रखने का लाईसेंस परिमिट पूछने नहीं होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट. का पाये जाने से मौके में जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा खड़िया रोड उड़ीसा से लाना व चित्रकूट बेचने के लिये जाना बताया था आरोपी जहां से गांजा लाया है व जिसको देने जा रहा था उसकी जांच की जा रही है की गई कार्यवाही में सहा. उप निरी. आर. पी. इवने प्र. आर. विनोद गौतम व नरेश कुमार आर. अनुज कुमार आर. धर्मेंद्र गप्ता आर आई बी के उपनिरी. रविशंकर तिवारी व प्र. आर. सत्यनारायण मिश्रा का विशेष सहयोग रहा की गई कार्यवाही पर वरिष्ट अधिकारियों द्वारा प्रसंस्सा की गई।