जबलपुरमध्य प्रदेश
बेटे से झगड़ा कर माता-पिता और बहू पर ईंट से हमला कर फोड़ दिया सिर : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के पोलीपाथर में आपासी रंजिश के चलते दो आरोपियों ने ईंट से हमला कर दंपत्ति और एक महिला को बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार लक्ष्मण कोरी 38 वर्ष निवासी बागड़ा दफ ाई पोलीपाथर ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे और गोलू पटैल के भाई का विवाद हो गया था इसी बात पर गोलू पटैल तथा मदन पासी उसके घर के सामने आकर उसे गाली गलौज करने लगे। उसने एवं उसके परिजनों ने गालियां देने से मना किया तो दोनेां जान से मारने की धमकी देते हुये ईंट से हमलाकर सिर लहूलुहान कर दिया तथा हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, उसकी पत्नी एवं बहू उसे बचाने आयीं दोनों ने ईट से हमला कर उसकी पत्नि एवं बहु को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।