बिलहरी एटीएम लूट कांडः 6 लाख रूपए लूटकर भागे आरोपी, पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को दिया अंजाम

जबलपुर, यशभारत। बिलहरी लूट कांड में पुलिस ने नया खुलास करते हुए कहा कि 6 लाख रूपए लूटकर आरोपी भागे है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पहले से प्लानिंग की थी।गोली लगने से घायल हुए एक गार्ड की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृत गार्ड का नाम राजबहादुर पटेल है, जबकि राजबहादुर सिंह, श्रीयांश ताम्रकार और ड्राइवर अभिषेक यादव घायल हो गए।
वारदात दोपहर करीब 2रू45 बजे की है। कैश वैन गोरा बाजार क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक आॅफ महाराष्ट्र परिसर में बने ।ज्ड में पैसे जमा कराने गई थी। यहां । एक दीवार की आड़ में है। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया। गाड़ी में मौजूद एक गार्ड पहले कैश बाॅक्स अंदर लेकर गया। इसके बाद पीछे से दूसरा गार्ड भी अंदर गया। यहां पहले से मौजूद नकाबपोश बदमाश ने गार्ड्स पर फायरिंग कर दी। इसके बाद रुपयों से भरा बाॅक्स ले भागा। पता चला है कि बदमाश ने छह राउंड फायर किए थे। वारदात की जानकारी मिलने पर गोरा बाजार पुलिस समेत बड़े अधिकारी मौके पहुंचे। घायल चारों लोगों को निजी अस्पताल भिजवाया गया। यहां एक ने दम तोड़ दिया। बाकी तीन घायल हैं।

बाइक से आए थे दो बदमाश
पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि दो बदमाश बाइक से आए थे। वैन के पहुंचने से करीब एक मिनट पहले ही एक बदमाश बैंक परिसर में घुस गया, जबकि दूसरा बदमाश बाहर ही खड़ा रहा। अंदर आए बदमाश ने कैश लेकर आ रहे गार्ड और दूसर गार्ड को गोली मारी। इसके बाद बाहर खड़े बदमाश ने भी गाड़ी में बैठे गार्ड और ड्राइवर को गोली मारी। इसके बाद दोनों बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने स्पेशल टीम को मौके पर बुलाया है।