बाइक सवार मजदूर को फोर व्हीलर चालक ने रौंदा : खून से लथपथ मामा को भांजे ने मेडिकल में कराया भर्ती, मौत
शहपुरा मंडी में करता था काम, हादसे से क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। शहपुरा के समीप मगरमुहा चौराहे पर एक बाइक सवार मंडी मजदूर को तेज रफ्तार अज्ञात फोर व्हीलर चालक ने रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने जैसे-तैसे परिजनों को खबर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे भांजे ने खून से लथपथ रोड पर पड़े मामा को मेडिकल में भर्ती करवाया, लेकिन तब तक मामा की सांसे थम चुकी थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर, अज्ञात वाहन चालक को तलाश कर रही है।
मेडिकल चौकी प्रभारी सुरेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेन्द्र ठाकुर पिता देवी सिंह ठाकुर, उम्र 40 वर्ष उमरिया का निवासी है और फिलहाल शहपुरा में परिवार सहित रहकर शहपुरा मंडी में मजदूरी करता था।
चौराहे पर हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्र बाइक में सवार था और किसी काम से शहपुरा जा रहा था, तभी मगरमुहा चौराहे पर फोर व्हीलर चालक युवक को रौंदते हुए निकल गया। जिसके बाद घटना स्थल पर मची चीख पुकार के बीच, भांजा ब्रजेन्द्र सिंह ठाकुर ने मामा को मेडिकल में भर्ती करवाया, लेकिन तब तक मामा की मौत हो चुकी थी। पुलिस अब अज्ञात वाहन चलाक को सरगर्मी से तलाश कर रही है।