बाइक सवार डॉक्टर और ट्रेनी नर्स को बेकाबू लोडिड वाहन ने रौंदा : नर्स की दर्दनाक मौत, डॉक्टर का हाथ फ्रेक्चर
पुलिस कर रही मामले की पड़ताल, जांच जारी


जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत एक ट्रेनी नर्स की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल ट्रेनी नर्स, डॉक्टर के साथ बाइक में सवार होकर सिवनी मरीज को देखने जा रही थी। तभी धूमा के पास सामने से आ रहे बेकाबू लोडिड अज्ञात वाहन ने दोनों को बीच रास्ते रौंद दिया। घटना में डॉक्टर का एक हाथ फ्रेक्चर है और सिर में गंभीर चेाट है। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, युवती टे्रनी नर्स मौत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, अग्रिम जांच हेतु डायरी धूमा थाना स्थानांतरित की जा रही है।
मेडिकल पहुंचे पीडि़तों ने जानकारी देते हुए बताया कि काजल बघेल 24 साल संजीवनी नगर स्थित डॉक्टर सागर साहू के क्लिनिक में ट्रेनी नर्स पदस्थ है। जो डॉक्टर सागर के साथ सिवनी बाइक से एक मरीज को देखने जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक सवार धूमा पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी।
खुल गया था सिर
पीडि़तों ने रोते हुए बताया कि हादसे में ट्रेनी नर्स और बाइक चला रहे डॉक्टर सागर साहू रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरे। घटना में ट्रेनी नर्स के सिर में गंभीर चोट आ गयी। अधिक रक्त स्त्राव होने के बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन पीडि़ता की इलाज के दौरान ही मौत हो गयी। वहीं, डॉक्टर सागर साहू जबलपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती है, हादसे में उनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया और सिर में गंभीर चोट है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।