जबलपुरमध्य प्रदेश
बाइक की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत : इलाज के दौरान 24 दिन बाद तोड़ा दम

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत करीब एक महिने पहले बाइक की टक्कर घायल हुए युवक ने रविवार की दरमियानी रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि शुनील रैकवार 41 साल पिता जानकी प्रसाद रैकवार, गंगा सागर एकता चौक मदनमहल का निवासी था। घटना 28 जनवरी 2022 की है। युवक महावर किराना स्टोर के सामने शुक्ला नगर एकता चौक के पास खड़ा था, तभी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनडी 8343 के चलाक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान परिजनों और राहगीरों ने युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया था, जहां करीब 24 दिन बाद युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग जांच कर, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।