बांदकपुर मार्ग में भीषण सड़क हादसा 7 की मौत 3 घायल: ऑटो के उड़ गए परखच्चे, यात्रियों के शव देखकर कांप गई रूह
दमोह यश भारत | दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर मार्ग समन्ना मिडवे के पास से तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी हादसे के दौरान पूरा ऑटो ट्रक के नीचे आ गया । घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हुई है वही तीन गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है । घटना के बाद क्षेत्र में हर किसी की आंखें नम हो गई है तो वही यात्रियों के शब देखकर लोगों की रूह कांप गई ।
बताया जा रहा है कि ऑटो में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे l मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक और ऑटो के नीचे दबे यात्रियों को बम मुश्किल बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी सांस है थम चुकी थी। वहीं घटना के बबाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है l
जानकारी अनुसार दमोह के देहात थाना क्षेत्र में आज भीषण सड़क हादसे में ट्रक के नीचे आए ऑटो मैं सवार सात यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार 7 लोगों की मौत हो गई ।
हादसे के बाद, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जो कथित तौर पर नशे में था। दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर मौजूद हैं और घायलों को निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन भी बुलाई गई है ।