बलवा के 12 आरोपी पुलिस गिरफ्त में : जैन धर्मशाला के गेट को कर रहे थे क्षतिग्रस्त, डंडों से हमला कर की थी पत्थरबाजी, एक जख्मी

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल में जमकर बवाल मचाते हुए जैन धर्मशाला के मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त करने की नियत से डंडों से हमला कर पत्थरबाजी करते हुए एक अधेड़ को घायल करने वाले सभी 12 आरोपियों सहित एक किशोर को अभिरक्षा में ले लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को नीरज जैन उर्फ लालू 42 वर्ष निवासी दिगम्बर जैन मंदिर के सामने गढा़ ने बताया कि उसकी किराना दुकान जैन मंदिर के सामने हैं। दरमियानी रात वह अपने घर पर था तभी सचिन दानपति एंव ब्रजेन्द्र ने फ ोन करके बताया कि प्रकाश विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, धनराज कोरी तथा राकेश कोरी जैन धर्मशाला के दरवाजे पर लात मार रहे हैं। उसने तुरंत जैन मंदिर के दरवाजे के पास पहुॅचकर मना किया तो प्रकाश , अशोक, पवन, 16 वर्षिय किशोर, धनराज कोरी, राकेश कोरी, तथा महिलायें अनीता विश्वकर्मा, वंदना विश्वकर्मा, राखी विश्वकर्मा, पूनम विश्वकर्मा, कविता कोरी, वंदना कोरी, पूजा केारी सभी एक राय होकर उस पर हमला कर दिया। डंडे एवं पत्थर से उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद गठित टीम द्वारा द्वारा प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राकेश कोरी, अनीता विश्वकर्मा, नीलू विश्वकर्मा, राखी विश्वकर्मा, पूनम विश्वकर्मा, कविता कोरी, वंदना कोरी, पूजा कोरी तथा किशोर, को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।







