बरेला में जवारा विसर्जन देखने जा रहे बाइक सवार दंपत्ति भिड़े : पति की मौत

जबलपुर, यशभारत। थाना बरेला के ग्राम सिलुआ में जवारा विसर्जन देखने जा रहे दंपत्ति को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गयी, तो वहीं घायल पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी को तलाश रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि दीपक अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला रामपुर गोरखपुर ने बताया कि उसे जानकारी प्राप्त हुयी कि पापा रामनाथ अहिरवार एवं मम्मी सिया बाई अहिरवार का सिलुआ रोड पर एक्सीडेण्ट हो गया । जिन्हें एम्बुलेेंस से उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल ले जा रहे हैं । तो वह विक्टोरिया अस्पताल पहुंचा उसके पिता रामनाथ अहिरवार गंभीर रुप से घायल मृत हालत में थे। मम्मी सिया बाई घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है । बड़े पापा विश्राम एवं भाई लच्छू ने बताया कि जवारे के कार्यक्रम में सिलुआ जा रहे थे। सिलुआ तिराहे के सामने से एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनएस 3931 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके पिता की मोटर सायकल में टक्कर मार दी। जिससे माँ घायल हो गयी एवं गम्भीर चोटे आने से पिता की मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है।