जबलपुरमध्य प्रदेश
बड़ा हादसा टला : बाल-बाल बचे महर्षी स्कूल के छात्र, बस पुलिया के गड्ढे में धसी …देखे… वीडियो….

जबलपुर, यशभारत। कृषि उपज मंडी के पास आज शनिवार को महर्षी विद्या मंदिर स्कूल की बस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गयी। जिस वक्त यह घटना हुई बस में स्कूली छात्र सवार थे। तेज रफ्तार बस भोला नगर के पास पुलिया के समीप गड्ढे में धस गयी और बंद हो गयी। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विजय नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।







