देश

बजरंग कटायेघाट मेला : सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, फैंसी ड्रेस, सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां, इनामी दंगल भी

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

कटनी। बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस आज Screenshot 20241117 192156 WhatsApp2 Screenshot 20241117 192204 WhatsApp217 नवंबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न वेषभूषा धारण कर जल संरक्षण,वृक्ष संरक्षण,शिक्षा,स्वच्छता,बेटी बचाओ का संदेश देते हुए दर्शकों का मन मोहा।कार्यक्रम के अगले क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भारतीय संस्कृति के के शास्त्रीय संगीत से सजे गीतों पर देवों की स्तुति भी की।मेले में विज्ञान प्रदर्शनी एवं इनामी दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें नामी पहलवानों ने भाग लेकर दंगल में चार चाँद लगा दिये।कार्यक्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी,एमआईसी सदस्यों के साथ मेले में पहुँचकर सभी का उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम में सुमन राजू माखीजा,बीना बैनर्जी,तुलसा गुलाब बेन,सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,पार्षद वंदना राजकिशोर यादव,उमेन्द्र अहिरवार,पूर्व पार्षद गुलाब बेन,मेला प्रभारी उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,समाजसेवी राजू माखीजा,नरेश अग्रवाल एवं निगम के अधिकारी,कर्मचारियों सहित शिक्षकों अभिभावकों की उपस्थिति रही।

दिनांक 16 नवंबर को एकल नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार हेतु बच्चों का किया चयन

निर्णायक ओ.पी.तिवारी, एम.आर.बी. नायडू, शालिनी अग्रवाल द्वारा 16 नवंबर को एकल नृत्य प्रतियोगिता पर सुंदर प्रस्तुतियां,भाव,वेशभूषा पर अंकन करते हुए प्रोत्साहन हेतु वर्ग अ प्राइमरी से आरोही सिंह प्रथम,वैष्णवी निषाद द्वितीय,आन्या चौदहा तृतीय एवं साक्षी गुप्ता,इशानवी सिंह को सांत्वना पुरस्कार,वर्ग ब मिडिल स्कूल से समृद्धि गुप्ता प्रथम,अग्रिमा सूर्यवंशी द्वितीय,पूर्वी गुप्ता तृतीय एवं अंशिका नामदेव,रानी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार,वर्ग स हाई स्कूल से क्रिसी बर्मन प्रथम,आकाश कोल द्वितीय,निष्ठा त्रिपाठी तृतीय एवं सोनल कुशवाहा,नेहा विश्वकर्मा को सांत्वना पुरुकार हेतु चयन किया गया है।

कल होगा सुंदर रासलीला,कवि सम्मेलन एवं ब्रह्माकुमारी का कार्यक्रम

दिनांक 18 नवंबर को श्री बजरंग कटाये घाट मेले में दोपहर 2 बजे से ब्रह्माकुमारी सिविल लाइन द्वारा व्यसन संबंधी नाट्य कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी , बॉलीबॉल प्रतियोगिता,सायं 5 बजे से 7 बजे तक सुंदर रासलीला एवं सायं 7:30 बजे से जिसमें भारत वर्ष में प्रसिद्ध कटनी के कवि मनोहर मनोज जी एवं अन्य कवियों द्वारा हास्य कविताओं की प्रस्तुति दी जाएगी,महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त नीलेश दुबे ने समस्त नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सभी कार्यक्रमों का आनंद लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button