बंधा नाला में बाइक सहित बहा युवक : मच गया हड़कंप….राहगीरों ने बचा ली जान
नैनपुर l आये दिन फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से लोग पुल मे अधिक पानी से गाड़ी निकालने पर हो रही घटना को देखते रहते हे परंतु न जाने फिर भी इतनी बड़ी लापरवाही क्यों करते एक ऐसा ही मामला ग्राम डिठोरी से नगर नैनपुर को जोड़ने वाला ग्राम पंचायत बंधा का नाला जनप्रतिनिधि को विकास के नाम पर चिढ़ा रहा है रविवार 12 बजे एक युवा अपनी लापरवाही के चले बाइक सहित बह गया जिसे स्थानीय लोगो के द्वारा बचा लिया गया ग्राम बैंहगा थाना क्षेत्र महाराजपुर का धीरज मरावी अपनी बहन को लेने रेलवे स्टेशन नैनपुर आ रहा था बंधा नाला क्षेत्र में पानी ज्यादा गिरने से नाला के ऊपर पानी था पानी भरे नाले में बाइक सवार अपनी होशयारी दिखाकर नाला पार कर रहा था लोगो के द्वारा उसे मना भी किया गया परन्तु नहीं माना ओर पार करते समय बाइक बहकी तो धीरज नाला से बाइक सहित बह गया ।
कुछ दूरी में बहने के बाद एक झाड़ी पकड़ लिया जब किसी की नजर पड़ी तो गांव के ही पटेल रविंद जी ने गांव वालो की मदद ली एक व्यक्ति संपत परते जो तेरना जानता था उसे नाला में पीड़ित युवा के पास भेजा गया जब तक साधन उपलब्ध कराया गया उस व्यक्ति के पास नाले मे ही रहा फिर उसे लोगो के द्वारा निकाला गया जिससे लापरवाह चालक बच गया निकाला गया युवा बहुत ही डरा हुआ है पर अच्छी हालत में है।