WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पढ़ा तो रहे हैं, नहीं लग रही अतिथि शिक्षकों की हाजिरी

 

8 4 2


जबलपुर। अतिथि शिक्षकों की हाजिरी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग गंभीर नजर आ रहा है। अतिथिों की नियुक्ति से एक ओर स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था पटरी पर आ गई तो वहीं उनकी उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज नहीं होने से अतिथि शिक्षकों की वेतन व्यवस्था पर असर पड़ रहा है।
संचालनालय के संचालक डीएस कुशवाहा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में रिक्त पदों पर पदस्थापना कर ली गई लेकिन जीएफएमएस (विभागीय पोर्टल)में इनकी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जा सकी है। कुछ संकुल प्राचार्यों की लापरवाही की वजह से समय-सीमा के भीतर हाजिरी तय नहीं हो पाई और इससे कई अतिथि शिक्षकों का मानदेय सुनिश्चित नहीं हो पाया।
इधर दूसरी तरफ वेतन से वंचित कई अतिथि शिक्षिक एक-एक पैसे को मोहताज हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि शुरूआती दौर में शिक्षकों को भरोसा दिलाया गया कि कुछ औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद उन्हें शिघ्र वेतन भुगतान किया जाएगा। संचालनालय ने कहा है कि विद्यालयों में कार्यरत जिन अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति जीएफएमएस पोर्टल में दर्ज नहीं है उनकी उपस्थिति रिक्वेस्ट को पोर्टल पर दर्ज किया जाए। संकुल द्वारा भेजी गई अतिथि शिक्षक-2 तथा 3 की उपस्थिति रिक्वेस्ट को परीक्षण कर उसे स्वीकृत और अस्वीकार किया जाए। संकुल केंद्र की ओर से भेजी गई अतिथि शिक्षक-1 की उपस्थिति की रिक्वेस्ट को परीक्षण के बाद स्वीकार अथवा अस्वीकार किया जाए।

 

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu