इंदौर के हीरानगर में रविवार देर रात दो भाइयों ने मिलकर Bsc स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी और छात्र दोस्त थे। तीनों के बीच साथ में रहने को लेकर विवाद था। दो दोस्त एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर स्टेटस की फोटो भी शेयर कर रहे थे। इस पर तीसरे को आपत्ति थी। उसने अपने बड़े भाई के साथ घेरकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
TI सतीश पटेल के मुताबिक शुभम उर्फ भय्यू (25) पुत्र धर्मेन्द्र चौहान की उसके दोस्त गौरव पुत्र कमलेश वर्मा और कमलेश के बड़े भाई दीपक ने हत्या कर दी। इस घटना में शुभम का एक दोस्त अक्षय भी घायल हुआ है। शुभम, गौरव ओर अक्षय आपस में दोस्त हैं। गौरव ने कुछ दिन पहले अक्षय और शुभम के ज्यादातर साथ में रहने की बात को लेकर आपत्ति ली थी। दोनों एक दूसरे के स्टेटस पर फोटो भी शेयर कर रहे थे। इस बात को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।