फैशन डिजाइनर ने घर में लगाई फांसी : कैरियर को लेकर थी तनाव में, मंदिर में पूजन करने के बाद उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत कालीमठ क्षेत्र में एक फैशन डिजाइनर युवती पहले मंदिर गई और पूजन अर्चन कर घर लौटकर प्रसाद बांट। परिजन खुश थे। लेकिन कमरे में जाने के बाद युवती ने चुन्नी का फंदा बनाया और खुदकुशी कर ली। परिजनों ने जैसे ही अपनी लाडली को फंदे में झूलता हुआ देखा तो चीेख पड़े। जिसके बाद तत्काल फंदे से उतारा….लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कालीमठ निवासी 27 वर्षीय युवती ने आज कमरे में चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने तत्काल युवती को फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मोहल्ले वालों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है।
कैरियर में था तनाव
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए है कि युवती ने फैशन डिजाइन का कोर्स किया था, लेकिन रोजगार के साधन नहीं थे।
जिसके चलते वह तनाव में थी। पिता सिचाई विभाग से रिटायर्ड है और परिजन हमेशा युवती को सपोर्ट करते थे। फिलहाल पूरा मामला जांच में है।