फर्जी पत्रकार से बन गया था बाबा : घर लौटते ही पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर क्राइम ब्रांच टीम ने मदनमहल थाने में दर्ज ब्लैकमेलर गैंग के फ रार आरोपी अधारताल निवासी देवेंद्र यादव को आज रविवार को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस कप्तान ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। फर्जी पत्रकार बाबा बनकर मंदिर-मंदिर घूम रहा था। इसी दौरान वह अपने घर लौटा, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि मदनमहल थाने में दर्ज फर्जीवाड़ा, वसूली, धमकी व आईटी एक्ट के प्रकरण में अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी अधारताल निवासी देवेंद्र यादव दो महीने से फरार चल रहा था। कई बार टीम ने उसके घर दस्तक दी, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच को आरोपी के बारे में पता चला था। टीम ने उसे दबोच कर मदनमहल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मदनमहल पुलिस आरोपी से उसके अन्य फ रार साथियों के बावत पूछताछ में जुटी है।
दो आरोपी अब शेष
टीआई नीरज वर्मा के मुताबिक उनके यहां दर्ज प्रकरण में फ रार चल रहे अर्पित ठाकुर और शैलेंद्र गौतम ही शेष है। इससे पहले 18 अगस्त को पुलिस ने केवट मोहल्ला निवासी तनु श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था। यह हिंदू संगठन का पदाधिकारी बताने वाले अर्पित व शैलेंद्र के साथ हर वसूली वाली वारदात में शामिल रहता था।