प्राइवेट स्कूल संचालकों को हिदायत : 3 सालों में ली गई फीस का ब्यौरा लिया
तेंदूखेड़ा यशभारत। तेंदूखेड़ा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में तेंदूखेड़ा नगर परिषद क्षेत्र में संचालित पांच प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संघमित्रा गौतम के द्वारा ली गई।
जिसमें संचालकों से तीन सालों में ली गई फीस का ब्यौरा लिया है जिनका मिलान किया जाएगा इन वर्षों में यदि फीस वृद्धि पाई जाती है तो कार्यवाही की जाएगी शुक्रवार को तेंदूखेड़ा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में तेंदूखेड़ा नगर परिषद क्षेत्र में संचालित पांच प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संघमित्रा गौतम के द्वारा ली गई। जिसमें संचालकों से तीन सालों में ली गई फीस का ब्यौरा लिया है जिनका मिलान पोर्टल पर किया जाएगा इन वर्षों में यदि फीस वृद्धि पाई जाती है तो दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
कोई भी प्राइवेट संस्था एन सी आर टी के अलावा और कोई निजी प्रकाशन की महंगी बुक हेतु दबाव नहीं बनायेंगे और ना ही किसी एक दुकान से पाठ्य पुस्तकें यूनीफार्म खरीदने के लिए प्रेरित भी नहीं करेगा। और ना ही बार बार ड्रेस बदलने की बात करेगा। अपने अपने स्कूल की पुस्तकों की जानकारी हेतु प्रचारित किया जायेगा। अविभावक जहां से भी पुस्तकें यूनीफार्म खरीदना चाहते हैं लेनें के लिए स्वतंत्र हैं। यदि लिखित में किसी पालक से शिकायतें मिलती है तो उन पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। यहां तक की पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवा कर मान्यता रद् की जायेगी।इस बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।