जबलपुर नगर निगम में जब पेंशन अधिकारी के मुंह से निकलने लगा खून, बेहोश होकर नीचे गिरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

https://youtu.be/m9Qk1kQdPawhttps://youtu.be/m9Qk1kQdPaw
जबलपुर, यशभारत। नगर निगम पेंशन कार्यालय में आज शुक्रवार को उस समय गहमागहमी मच गई जब पेंशन अधिकारी के मुंह से अचानक खून निकलना लगा, देखते ही देखत अधिकारी बेहोश होकर धरती पर गिर गया। अधिकारी की स्थिति को देखकर कार्यालय में खड़े लोग घबरा गए, इसकी जानकारी पास में खड़े गरीब नवाज कमेटी इनायत अली को लगी तो इनायत अन्य अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए पेंशन अधिकारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया ।
बताया जा रहा है कि पेंशन शाखा में पदस्थ बाबू अमित बैनर्जी रोजाना की तरह अपना काम करने कार्यालय पहुंचे थे। कुछ देर तक काम करने के बाद बाबू अमित बैनर्जी का शरीर झटपटाने लगा और मुंह से खून निकलने लगे। कार्यालय में मौजूद लोग कुछ समझ पाते कि बाबू बेहोश होकर नीचे धरती पर गिर गया। बाबू की तबीयत खराब की जानकारी जब स्टाफ के अन्य अधिकारियों को लगी तो वह दौड़कर पहुंचे और बाबू को अस्पताल में भर्ती कराया।